Bihar Politics: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में जन सुराज यात्रा निकाली और उस यात्रा में उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने कहा कि कि अगर वह लालू प्रसाद यादव के बेटे न होते तो उन्हें योग्यता के आधार पर देश में कोई नौकरी नहीं मिलती। तेजस्वी के अलावा प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही 10 लाख नौकरियों की बात कही गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ। उनके इस बयान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है।