Ramesh Bidhuri Remark : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी जांच की जाएं। इस पत्र पर पलटवार करते हुए दानिश अली ने कहा कि यह संसद के बाहर उनकी लिंचिंग कराने का नैरेटिव है।
दानिश अली ने कहा, "मैं चैलेंज करता हूं कि निशिकांत दूबे आरोपों को साबित करें। वरबल लिंचिंग संसद के अंदर तो हो गई। ये मेरी हत्या करना चाहते हैं। लोगों को उकसाना चाहते हैं। मेरे फोन पर भी धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। अभी तक सड़कों पर लिंचिंग होती थी, लेकिन अब सदन में भी लिंचिंग होने लगी है। आप लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…