Ramesh Bidhuri Remark News : लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर की गई अपमानजनक टिपप्णी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बवाल बढ़ता हुआ देखा बीजेपी ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। इसी बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी दानिश अली को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखते हुए दानिश अली को सीरियल ऑफेंडर तक बता दिया है।
रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संसद दानिश अली के खिलाफ भी यही किया जाना चाहिए। अब आप पूछेंगे, क्यों… क्योंकि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ और उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र भाषा में टिप्पणी की थी। मैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लेकर आ रहा था तब उन्होंने मेरे परिवार पर टिप्पणी की थी। मुझे यकीन है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….