Bollywood Supports Rhea Chakraborty: मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी अधिकारियों ने दावा किया कि उनके पास ड्रग्स लेने और खरीदने की बात कबूल करने के बाद अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत थे। इस बीच रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए न्याय की मांग की है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को ब्लैक टी-शर्ट में देखा गया और इस पर एक मैसेज भी लिखा था। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की इस टी-शर्ट पर लिखा हुआ था, 'roses are red, violets are blue, let’s smash the patriarchy Me and You...' इस तरह रिया चक्रवर्ती की टीशर्ट पर लिखे यह काफी कुछ कह जाते हैं। इस तरह उनकी यह टीशर्ट की फोटो खूब देखी जा रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने रिया की टी-शर्ट पर लिखे शब्दों को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''जस्टिस फॉर रिया''। एक्टर अभय देओल और फरहान अख्तर ने रिया की टी-शर्ट पर लिखे शब्दों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इसी मैसेज को शेयर करते हुए रिया का समर्थन किया है।