Butterflies Viral Video: जानवरों से जुड़े कई प्यारे-से वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिला है। इस वीडियो में प्यारे से कुत्ते के शरीर पर तितलियां मंडराती नजर आ रही है। हलांकि कुत्ता उन तितलियों से थोड़ा परेशान हो रहा है। लेकिन फिर भी वह बहुत प्यारा लग रहा है।
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक प्यारा-सा सफेद और भूरे रंग का कुत्ता पानी में खड़ा है। इस कुत्ते के शरीर पर काफी संख्या में तितलियां मंडरा रही हैं। कुत्ता इन तितलियों को हटाने की काफी कोशिश भी कर रहा है और इधर-उधर घुमता नजर आ रहा है वह तितलियों को हटाने के लिए बार-बार अपनी गर्दन पीछे कर रहा है। लेकिन तितलियां हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं। तितलियां लगातार कुत्ते के शरीर पर मंडराती दिखाई दे रही हैं। यह तितलियां भी बहुत प्यारी और नारंगी रंग की हैं। इन पर काले रंग से खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
This dog is a butterfly magnet pic.twitter.com/y6sa2DVS4a
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 2, 2024
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘यह डॉग तितलियों का चुंबक है।(This dog is a butterfly magnet)’ इस वीडियो को अभी तक 2.2M लोगों ने देख लिया है। वहीं 49K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो पर नेटिजन्स काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।