शहर की भीड़भाड से दूर पुष्कर में Citroen C5 Aircross Suv

26 Apr, 2022

 

लग्जरी एक सुखद एहसास है, वो चाहे विला में हो या फिर एक लग्जरी कार में। हर चीज को परखो असंभव कुछ नहीं है, इस बात को Citroen ने विश्व स्तर पर साबित किया है। असंभव को संभव बनाने की इस तकनीक को भारतीय सड़कों पर समझने के लिए Jagran Hitech की टीम  Citroen C5 Aircross Suv के साथ विश्व के प्रसिद्ध जगहों में से एक राजस्थान के पुष्कर पहुंची। इस शहर में MayaGarh By Maya Luxury एक ऐसा विला है, जो पर्यटकों को लग्जरी एक्सपीरियंस देने के लिए जाना जाता है। यह विला शहर की भीड़भाड से दूर है, जहां पर्यटक शांति, कंफर्ट और लग्जरी की तलाश में आते हैं। इससे पहले टीम Citroen C5 Aircross Suv के साथ कंफर्ट और लग्जरी को समझने के लिए राजस्थान के उदयपुर भी पहुंची थी। बात चाहे इंटीरियर की हो या फिर एक्सटीरियर दोनों मामलों में यह कार किस तरह से कंफर्ट और लग्जरी के चाहने वालों के दिलों में उतरती है, आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK