Shambhu Border Farmers Protest: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शंभू बॉर्डर पर किसान के आंदोलन को लेकर किसान नेताओं को खरी-खरी सुनाई। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच किसानों की मांगों को लेकर सातवें दौर की बैठक बुधवार को चंडीगढ़ में हुई। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला। यह बैठक चार घंटे तक चली इसमें किसान नेतओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून बनाए जाने की मांग पर अड़े रहे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के एमएसपी मांगने के लिए प्रस्तुत किए गए आधारभूत आंकड़ों की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठा दिए।