Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। वनडे करियर का 51वां शतक जड़कर उन्होंने अपने आलोचकों को शांत कर दिया है। लेकिन अब उनकी तारीफ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने की है। एक समय था जब सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग की तुलना की जाती थी। दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। सबसे ज्यादा रन बनाने हो या फिर शतक लगाने हो, हर मामले में सचिन-रिकी की तुलना होती थी। ऐसे में रिकी पोंटिंग ने बयान दिया है कि वनडे में उन्होंने कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं देखा। बता दें कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, मैनें कोहली जैसा खिलाड़ी वनडे में नहीं देखा। उन्होंने रन बनाने के मामले में मुझे पीछे छोड़ दिया है और उनसे दो बल्लेबाज ही आगे हैं। मुझे यकीन है कि वह चाहेंगे कि उनका नाम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि यह असंभव कार्य नहीं है। शारीरिक रूप से कोहली अभी फिट हैं और वह अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं। कोहली काफी लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं। लेकिन सचिन को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें अभी 4000 रन और बनाने हैं। यह दिखाता है कि सचिन कितने शानदार बल्लेबाज थे। लेकिन कोहली जैसे बल्लेबाज को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उनमें रन बनाने की भूख अभी बाकी है, इसलिए जब बात सचिन को पीछे छोड़ने की हो तो उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
पोंटिंग का कहना है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जब भी खेलते हैं, अपना बेस्ट देते हैं। उनके हिसाब से कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप और अब के मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल हालातों में भी टीम को संभाला। जब पाकिस्तान बैटिंग कर रहा था, तब उन्हें भी कोहली जैसे मैच विनर की जरूरत थी। कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों इतने बड़े खिलाड़ी हैं, खासकर वनडे में तो वो लाजवाब हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे करके सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। ऐसा करने वाले वे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले सचिन और कुमार संगाकारा ने यह कारनामा किया था। फिलहाल कोहली के 14085 रन हैं और वे सचिन के 18426 रनों के रिकॉर्ड से 4341 रन पीछे हैं।