Memorable Match of 2011 World Cup: आज यानी 24 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही मायने रखता है। दरअसल, 12 साल पहले आज ही के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2011 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
दूसरे शब्दों में कहें तो सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देते हुए भारत ने फाइनल से भी बड़ी चुनौती आज ही के दिन पार कर ली थी। ऐसे में यह दिन भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के नजरिए से बहुत ही यादगार और खासियत रखता है।
यही वजह है कि भारतीय फैंस इस दिन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट शेयर कर रहे है। इसके साथ ही इस मैच को जिताने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर खिलाड़ी सुरेश रैना की जमकर सराहना कर रहे है। जिसकी वजह यह है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 260 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की आधी टीम 187 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी।
खास बात तो यह थी कि इन विकेट में सचिन, सहवाग, गौतम गंभीर, एमएस धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। ऐसे में इस स्थिति को देखकर लगने लगा था कि भारत इस मैच को गंवा देगा। ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन जैसे गेंदबाजों के सामने इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलने उतरे सुरेश रैना (34) ने युवराज सिंह के साथ 74 रन की नाबाद साझेदारी करके न केवल भारत को यह मैच जिताया, बल्कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाजों की इस पारी को आज भी वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से गिना जाता है। इस मैच में नाबाद 57 रन बनाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड’ दिया गया था।
On This Day in 2011 , The Biggest Hurdle for anyone to win the World Cup was eliminated in Ahmedabad
All Round performance by Yuvraj Singh
and good partnership btw 1st Sachin and Gambhir and then by Yuvi and Rainapic.twitter.com/Dzh2KyAGc6
24th March 2011, Thursday, a very tense day in India as host were clashing the mighty giants and defending champion Australia.
It's was this or nothing game. Chasing 261, we almost were on the verge of crashing out at 187-5 but Yuvraj and Raina partnership sailed us through. 🙏
The man for big moments - Suresh Raina.
He didn't start the World Cup, before the knock-out, he played only 1 innings then in Quarter, 12 years ago, against Australia, chasing 261, India was in big trouble with 187/5 & then Raina scored 34*(28). pic.twitter.com/qEX8gdLKfr