12 साल पहले आज के दिन Team India ने रखी थी 2011 World Cup जीतने की नींव, Yuvraj और Raina रहे थे मैच के हीरो

24 Mar, 2023
12 साल पहले आज के दिन Team India ने रखी थी 2011 World Cup जीतने की नींव, Yuvraj और Raina रहे थे मैच के हीरो

Memorable Match of 2011 World Cup: आज यानी 24 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही मायने रखता है। दरअसल, 12 साल पहले आज ही के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2011 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरे शब्दों में कहें तो सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देते हुए भारत ने फाइनल से भी बड़ी चुनौती आज ही के दिन पार कर ली थी। ऐसे में यह दिन भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के नजरिए से बहुत ही यादगार और खासियत रखता है। 

रैना और युवराज ने निभाई थी अहम साझेदारी 

यही वजह है कि भारतीय फैंस इस दिन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट शेयर कर रहे है। इसके साथ ही इस मैच को जिताने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर खिलाड़ी सुरेश रैना की जमकर सराहना कर रहे है। जिसकी वजह यह है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 260 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की आधी टीम 187 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। 

187 रन पर पवेलीयन लौट चुकी थी आधी टीम 

खास बात तो यह थी कि इन विकेट में सचिन, सहवाग, गौतम गंभीर, एमएस धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। ऐसे में इस स्थिति को देखकर लगने लगा था कि भारत इस मैच को गंवा देगा। ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन जैसे गेंदबाजों के सामने इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलने उतरे सुरेश रैना (34) ने युवराज सिंह के साथ 74 रन की नाबाद साझेदारी करके न केवल भारत को यह मैच जिताया, बल्कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाजों की इस पारी को आज भी वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से गिना जाता है। इस मैच में नाबाद 57 रन बनाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड’ दिया गया था।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK