Champions Trophy 2025 : पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी?

18 Feb, 2025
Champions Trophy 2025 : पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी?

Pakistan vs New Zealand : आठ साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। यह टूर्नामेंट जब आखिरी बार खेला गया था तो पाकिस्तान की टीम ने भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके साथ ही पाकिस्‍तान करीब तीन दशक में अपने पहले प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाना है। हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन पाकिस्तान को उसकी घरेलू सरजमीं पर हराना आसान नहीं होने वाला है। 

दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी? 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान की टीम ने 61 में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते हैं। चार मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। अगर हम दोनों टीमों की हालिया फॉर्म की बात करें, तो दोनों ही टीमें अच्छी लय में हैं। पिछले 10 मुकाबलों में पांच न्यूजीलैंड ने और पांच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज है। इससे पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। 

पिच रिपोर्ट

कराची की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, यहां रन बनाना बेहद आसान है। हाल ही में ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच में साउथ अफ्रीका ने 353 रन बनाए थे, और पाकिस्तान ने उसे एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। पिच एकदम सपाट है और आउटफील्ड भी तेज है। लेकिन, अगर गेंदबाजी में अनुशासन हो तो बल्लेबाजों को काबू में किया जा सकता है। न्यूज़ीलैंड के विलियम ओ'रूर्के ने ट्राई-सीरीज़ के फाइनल में चार विकेट लेकर यही साबित किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच कहां देखें लाइव

टीवी प्रसारण - स्‍टार स्‍पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनल्‍स पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। (2 बजे से लाइव कवरेज)

लाइव स्‍ट्रीमिंग - जियोहॉटस्‍टार ऐप और वेबसाइट पर मैच लाइव देखा जा सकता है। (2 बजे से लाइव कवरेज)

दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है 

पाकिस्‍तान - मोहम्‍मद रिजवान (कप्‍तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्‍मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्‍मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

न्‍यूजीलैंड - मिचेल सैंटनर (कप्‍तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK