Champions Trophy 2025 : इन देशों ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान, यहां देखें लिस्ट

13 Jan, 2025
Champions Trophy 2025 : इन देशों ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान, यहां देखें लिस्ट

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी। भारत और पाकिस्तान को छोड़कर बची बाकी 6 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही ये दोनों देश अपने स्क्वॉड का ऐलान कर देंगे। 

टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-स्टेज में प्रत्येक टीम तीन मुकाबले खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें में अपनी जगह बनाएंगी। 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइल मुकाबला खेला जाना है, जिसका वेन्यू अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। आइए एक नजर डालतें है अभी तक तक ऐलान हुए सभी टीमों के स्क्वॉड पर… 

ग्रुप-ए 

  • भारत,पाकिस्तान,न्यूजीलैंड,बांग्लादेश 

ग्रुप-बी 

  • ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

ग्रुप-ए

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा। 

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

भारत: अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया।

पाकिस्तान : अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया। 

ग्रुप-बी

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम ज़दरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलिखिल, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़जलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK