IND VS AUS Live Streaming : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाना है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीतकर आई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है। कंगारू टीम के बाकी के 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। मैच रद्द होने के कारण कंगारू टीम को 1-1 अंक मिला था। अब फिर एक बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आइए जानते हैं इस महामुकाबले को आप कहां लाइव देख सकते हैं।
वनडे विश्व कप 2023 भारत में आयोजित किया गया था, जिसमें फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थीं। फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस बार रोहित एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब बराबर करने के लिए पूरी लगन के साथ मैदान में उतरेगी।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जिसका टॉस 2 बजे होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। जियोहॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।
Shambhu Border Farmers Protest: शम्भू बॉर्डर साफ़, क्या बोले Piyush Goyal? ...
India Wins Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के जीत से संसद भी गूंज ...
IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर Chandigarh में जश्न, ...
MP Violence News: Chaos Erupted in Indore After India’s ICC Champions Trophy Victory ...