Chhattisgarh Naxal attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से खबर आ रही है कि नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। दोनों और से फायरिंग की गई। ये मुठभेड़ जगरगुंड थाना क्षेत्र में हुई हैं। ये मुठभेड़ सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों हुई। खबरों की माने तो इस एक सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी हमला किया गया जिसमें करीब 7 नक्सलियों के मारे गए हैं।
नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो हुए हैं उनमें डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामूराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा हैं। आपको बता दें कि कुंदेड गांव में पुलिस पर नक्सलियों ने हमला कर दिया इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए इस पुलिस ने भी इस हमले की जवाबी कार्यवाही की और पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।