China New Coronavirus HKU5-CoV-2 Virus : कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी और देखते ही देखते ये वायरस दुनियाभर में फैल गया। अब चीन के वैज्ञानिकों ने एक और बैट वायरस खौज लिया है, जिसका नाम HKU5-CoV-2 है। मिली जानकारी के अनुसार, यह वायरस कोविड-19 से मिलता जुलता है। कोरोना वायरस पर की गई रिसर्च के कारण शी झेंगली को 'बैटवुमन' भी कहा जा रहा है। इस वायरस के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…