Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पास हो गया है। इसके बाद भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस सबके बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं मुसलमान समाज के हर व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें नाराज़गी है, तो वह मेरे सिर-आंखों पर है। मेरी पार्टी ने जो भी फैसला लिया है, वह सोच-समझकर और समाज के हर वर्ग के हित में लिया गया है। हमारा प्रयास है कि सभी को बराबरी का मौका मिले। पिता रामविलास पासवान ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया। उनके विचार और संस्कार ही मेरे जीवन का आधार हैं। मैं भी उसी सोच को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं। वक्त खुद बताएगा कि हमारे फैसले सही थे या नहीं।”