साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला फिर एक बार सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने फैंस का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। दरअसल, उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल स्टार के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ये सम्मान दिया है। इस दौरान स्टेज पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी मौजूद थे। चिंरजीवी ना केवल साउथ फिल्मों के लिए जानें जाते हैं बल्कि वो हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके हैं। 4 दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।
Mega Star #Chiranjeevi Garu is now a Guinness Record holder!@KChiruTweets Garu received the Guinness record for being the Most Prolific Film Star in Indian Cinema. He has been the star of Telugu cinema for a whopping 156 films in a span of 45 years, achieving an unbeatable feat… pic.twitter.com/dZ27wOMPez
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) September 22, 2024
चिरंजीवी ने अपने 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24,000 से ज्यादा डांस मूव्स किए हैं। चिरंजीवी को मिले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट पर लिखा पर लिखा है, 'इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सक्सेसफुल एक्टर/डांसर चिरंजीवी उर्फ मेगा स्टार।' वैसे तो चिरंजीवी ने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते हैं लेकिन अब उनका नाम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फिल्मी स्टार के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 22 सितंबर को उनको ऑफिशियली ये दिया गया। उनको यह सम्मान मिलने हर कोई खुश है। मेगास्टार को यह सम्मान आमिर खान ने दिया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
आमिर खान ने चिरंजीवी के डांस मूव्स को लेकर कहा कि वो उनके डांस के दीवाने हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आप उनका कोई भी गाना देखें तो आपको देखने को मिलेगा कि उनका दिल डांस में डूब जाता है। वह खूब एन्जॉय करते हैं। हमारी नजरें उनसे हटती ही नहीं क्योंकि वह बहुत अच्छे अभिनेता है।' अमिल खान ने आगे कहा, 'मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह देखता हूं। जब चिरंजीवी गारू ने मुझे फोन किया और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहा तो मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझसे क्यों बुलाया था और मैंने उनसे पहले ही कहा था कि आपको केवल ऑर्डर करना है, कोई मांग नहीं है।'
वहीं, चिरंजीवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे। हालांकि, उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और उनके भाषण के लिए लोगों ने खूब तालियां बजाईं।
Urvashi Rautela Clears Her Controversial Remarks About ‘A Temple In Her Name’ ...
Matka Trailer : चिरंजीवी ने रिलीज किया 'मटका' का दमदार ट्रेलर, रिंगमास्टर के ...
Wayanad Landslide : सिनेमा जगत ने बढ़ाया मदद का हाथ, वायनाड पीड़ितों की ...
'विश्वंभरा' के बाद Chiranjeevi इस फिल्म में आएंगे नजर, बेटी सुष्मिता करेंगी फिल्म ...