South Actors Donation Wayanad Landslide : केरल के वायनाड में 29 जुलाई को हुई तेजी बारिश के बाद वहां तबाही का मंजर देखने को मिला। वायनाड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुई और अब तक इसमें 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस हादसे में अभी भी 206 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के चलते कई लोगों के घर उजाड़ गए और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। पिछले 6 दिनों यहां राहत और बचाव कार्य जारी है। इस आपदा में साउथ सेलेब्स वायनाड में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं और जमकर दान कर रहे हैं। इस लिस्ट में चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन जैसे कई बड़े स्टार शामिल हैं।
I salute the courage of the selfless volunteers, policemen, Fire & Rescue, NDRF, army soldiers, government officials, and every person working tirelessly to provide relief to the victims of the Wayanad disaster.
— Mohanlal (@Mohanlal) August 1, 2024
I am grateful for the efforts of my 122 Infantry Battalion, TA… pic.twitter.com/UgPI2w8KN7
साउथ के जाने-माने एक्टर और टेरिटोरीयल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल भी वायनाड में पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं। उन्होंने सिर्फ राहत कोष में दान ही नहीं किया बल्कि वो आर्मी की वर्दी पहन रेस्क्यू में जुट गए हैं। उन्होंने लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कोष में 3 करोड़ की राशि दान करने का भी ऐलान किया। इसके अलावा साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी ने हाल ही में अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने पीड़ितों के प्रति दुख जताया और लिखा कि पिछले कुछ दिनों से केरल में प्रकृति का कहर देखने को मिला है। उन्होंने पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने आगे बताया कि राम चरण और मैं मिलकर पीड़ितों की सहायता के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं।
I am deeply saddened by the recent landslide in Wayanad. Kerala has always given me so much love, and I want to do my bit by donating ₹25 lakh to the Kerala CM Relief Fund to support the rehabilitation work. Praying for your safety and strength . @CMOKerala
— Allu Arjun (@alluarjun) August 4, 2024
वहीं, अल्लू अर्जुन ने ट्वीट करते हुए हादसे में पर दुख जताया और केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, ‘हाल ही में वायनाड में हुए लैंडस्लाइड से मैं काफी दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा ही बहुत प्यार दिया है। अब मैं पुनर्वास के काम के लिए केरल चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपने हिस्से का योगदान देना चाहता हूं। आपकी सुरक्षा और मजबूती के लिए दुआ करता हूं।’ इसके अलावा सूर्या, विक्रम, ममूटी और फहाद फासिल जैसे साउथ स्टार ने भी वायनाड पीड़ितों की मदद करने का ऐलान किया है। ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने 35 लाख रुपये, विक्रम ने 20 लाख रुपये, फहाद फासिल और नजरिया नाजिम ने 25 लाख रुपये और रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान करने का ऐलान किया है।
Urvashi Rautela Clears Her Controversial Remarks About ‘A Temple In Her Name’ ...
Matka Trailer : चिरंजीवी ने रिलीज किया 'मटका' का दमदार ट्रेलर, रिंगमास्टर के ...
Chiranjeevi का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, 45 साल के करियर ...
'विश्वंभरा' के बाद Chiranjeevi इस फिल्म में आएंगे नजर, बेटी सुष्मिता करेंगी फिल्म ...