Chocolate Day 2025: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को हो जाती है। इस वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ यह वीक खत्म हो जाएगा। चॉकलेट डे के दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं ताकि उनके रिश्तों के बीच मिठास बनी रहे। आप इस दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट दे सकते हैं चॉकलेट के साथ आप को कोई उपहार भी दे सकते हैं। आइए जानते हैं चॉकलेट क्यों मनाया जाता है और कैसे इस दिन को आप अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बना सकते हैं।
चॉकलेट डे का इतिहास
वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। 9 फरवरी को सभी प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं ताकि उनके रिश्ता मजबूत बना रहे। कहा जाता है कि अमेरिका में चॉकलेट को अत्याधिक बेचने के लिए वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन को चॉलेट डे के रुप में मनाने की घोषणा की गई। यह परंपरा 1990 से शुरु हुई थी। चॉकलेट को अलग-अलग शेप में बनाया जाता है। वहीं सेंट वैलेंटाइन्स को चॉकलेट भेंट के रूप में चढ़ाई जाती थी।
कैसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट डे खास
चॉकलेट के साथ रोमांटिक सरप्राइज़
चॉकलेट डे को आप अपने पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं। इस दिन आप चॉकलेट को किसी खास डेट, मूवी नाइट या कैंडललाइट डिनर के दौरान सरप्राइज़ के रूप में दे सकते हैं। इससे यह दिन और भी खास बन जाता है।
खुद से बनाएं चॉकलेट
चॉकलेट डे प्यार और मिठास का प्रतीक माना जाता है। इसे खुद से तैयार करके अपने पार्टनर को गिफ्ट करते है। आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए बाज़ार से चॉकलेट खरीदने के बजाय, घर पर खुद चॉकलेट बनाएं। इसमें आप अपने प्यार के साथ बादाम, किशमिश और स्ट्रॉबेरी मिलाएं। आप अपने पार्टनर को डार्क, मिल्क या व्हाइट चॉकलेट तोहफे के रुप में दे सकते हैं।
बनाएं कस्टमाइज्ड चॉकलेट
अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट डे को स्पेशल बनाने के लिए आप कस्टमाइज्ड चॉकलेट बना सकते हैं या फिर इसे बाहर से बनवा सकते हैं। इस दिन आप चॉकलेट को हार्ट शेप, अक्षर या किसी खास डिजाइन में तैयार करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के पहले नाम अक्षर या कोई खास मैसेज लिख सकते हैं। जिससे यह गिफ्ट और भी पर्सनलाइज्ड लगे और यह काफी अच्छा लगेगा।
तैयार करें चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स
चॉकलेट डे अपने पार्टनर के लिए खास बनाएं और उन्हें खूबसूरत बॉक्स में अलग-अलग फ्लेवर की चॉकलेट पैक कर के दें। इसे अच्छे से सजाएं और अंदर एक प्यार भरा नोट डालें।