CMF Buds Pro Review in Hindi : फेस्टिव सीजन में अगर आप भी बजट में ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। हाल ही में Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। दिखने में शानदार और कम बजट में ये ईयरबड्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इसका केस सर्कुलर डिजाइन में आता है और ये काफी लाइटवेट है यानी इसे आपको कैरी करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इसका हिंज ग्लॉसी लुक देखने में काफी शानदार लगता है और इसके नीचे चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आगे आपको एक एलईडी इंडिकेटर देखने को मिले जाएगा।
अगर आप इस ईयरबड्स का फुल एक्सपीरियंस लेने चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका कंपैनियन ऐप Nothing X इंस्टॉल करना होगा। ऐप में ईयरबड्स के इक्वालाइजर और कंट्रोल सेटिंग को कस्टमाइज करने की सुविधा दी गई है। ईयरबड्स का साउंड शानदार है। 3 हजार रुपये के बजट में ये ईयरबड्स वाकई में इम्प्रेस कर सकता है।