Corona New Variant JN1 News Today Updates : देश में फिर एक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, भारत की बात करें तो, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 752 नए मामले आए हैं। 21 मई 2023 के बाद से एक दिन आए कोरोना के ये सबसे अधिक मामले हैं।
देश में कोरोना के मामले के बढ़ते मामलों ने लोगों की टेंशन फिर बढ़ दी है। कोरोना का नया वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी काफी परेशान नजर आ रहा है। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो नया नया कोविड वैरिएंट JN.1 पिछले कुछ दिनों में तेजी से उभर है लेकिन मरीजों की अस्पताल में भर्ती होने वाली स्थिति नहीं है और ना ही मौतों में कोई वृद्धि हो रही है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक माइल्ड वैरिएंट है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…