Covid Nasal Vaccine: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पहली बार भारत बायोटेक की कोविड रोधी नेजल वैक्सीन लॉन्च हो गई है। इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वैक्सीन को लॉन्च किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि iNCOVACC पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाएगी।
ये व्यक्ति लगवा सकते है वैक्सीन
इस वैक्सीन के आगमन के साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे है। जैसे- ये वैक्सीन कौन लगवा सकते है? तो बता दें कि फिलहाल यह वैक्सीन 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी। हालांकि, 12 से 17 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन चल रहा है, लेकिन उन्हें अभी इस वैक्सीन को लगवाने की इजाजत नहीं है। इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जाएगा।
इतने रुपये देकर लगवा सकेंगे वैक्सीन
भारत बायोटेक ने इसकी कीमत का खुलासा करते हुए बताया, केंद्र या राज्य सरकारों को ये वैक्सीन 325 रुपये में मिलेगी। जबकि, निजी अस्पतालों को 800 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा इस पर जीएसटी भी लगेगा।