Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से जोर शोर से तुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। 7 अप्रैल रविवार के दिन पीएम मध्य प्रदेश के जबलपुर रोड करने पहुंचे। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग पीएम को एक नजर देखने के लिए वहां पहुंचे। पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। लेकिन इसी बीच ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से दो स्वागत मंच भी टूटे और इसमें कई लोगों को चोट भी आई है।
Madhya Pradesh: Sagar में शादी से पहले BF संग भाग गई लड़की, मचा ...
Weather Update: Heavy Rain Expected In Several North Indian States On Holi ...
MP Violence : Champions Trophy के जश्न पर बवाल को लेकर क्या बोली ...
MP Violence News: Chaos Erupted in Indore After India’s ICC Champions Trophy Victory ...