CWC Meet Updates : जानिए Sonia Gandhi के फिर से अंतरिम अध्यक्ष बनने पर क्या बोले Congress के नेता – Watch Video

25 Aug, 2020

CWC Meet Updates : CWC Meeting को लेकर कल पूरे दिन कांग्रेस में तनाव की स्थिति बन रही। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सात घंटे चलने के बाद सोमवार शाम को खत्म हो गई। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। लेकन इस बैठक में कल सुबह बहुच तनाव की स्थिति बनी रही। दरअसल, 2 हफ्ते पहले कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई शिकायती चिट्ठी को लेकर बुलाई गई सीडब्ल्यूसी की बैठक की शुरुआत में सोनिया गांधी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी लेकिन अंत में यह कहते हुए पद पर बने रहने के लिए राजी हो गईं कि पार्टी में असहमति के लिए जगह है और उनके मन में किसी के लिए कोई द्वेष नहीं है। वहीं कांग्रेस कार्य सिनीति की बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने माना कि गाँधी परिवार बिना कांग्रेस नहीं चल सकती। अधिकतर छोटे-बड़े नेता सोनिया गांधी के साथ ही दिखें हैँ। फिर एक बार ये साफ हो गया है कि सोनिया गांधी की जगह कोई दूसरा नेता नहीं ले सकता है। हालांकि, रोजाना के कामकाज में सोनिया गांधी की मदद के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। CWC की बैठक के बाद फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी अभी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रही रहेंगी। अगले छह महीने के अंदर पार्टी का नया प्रमुख चुना जाएगा। वहीं, इसके पहले कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। साथ ही उन्होंने नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। वहीं बैठक के बाद पार्टी नेता पीएल पूनिया ने कहा, 'सदस्यों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी में विश्वास व्यक्त किया और उनसे पार्टी का नेतृत्व जारी रखने के लिए आग्रह किया। इस पर वह सहमत हो गईं। अगली बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी। हो सकता है कि यह छह महीने के भीतर ही बैठक हो, तब तक के लिए सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK