DC vs RR IPL 2025 Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीट के कारण दर्शकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया के बाद हाथापाई तक पहुंच गई। इस विवाद के दौरान एक दर्शक ने आरोप लगाया कि उसने मैच के टिकट के लिए 9,000 रुपये का भुगतान किया है। बावजूद इसके उसे उसकी निर्धारित सीट नहीं दी गई। उस दर्शक ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो पास बैठे दर्शक से कहासुनी हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति ने “सिक्योरिटी! सिक्योरिटी!” चिल्लाकर मदद मांगी परंतु मौके पर कोई सुरक्षाकर्मी आया। जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो इसके बाद सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे।