Delhi BJP Chief Adesh Gupta Corona Positive : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर आई है कि भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। आदेश गुप्ता ने बुधवार को बताया कि उन्हें कोरोना के कुछ लक्षणों दिखने के बाद COVID-19 Test करावाया और Report Postive आई है और उन लोगों से आग्रह किया है जो हाल ही में उनके संपर्क में आए थे। वो अपना COVID-19 Test कर लें। उन्होंने Tweet किया कर बताया कि, पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से क्वारंटीन हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले। वहीं देश कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में Coronavirus के मामलों 50 लाख के पर पहुंच चुके हैं। Coronavirus के बढ़ते मामले का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि पिछले 11 दिनों में Coronavirus के 10 लाख मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए मामले सामने आए हैं और 1,290 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 82,066 हो गई है। देश में 2 September से लगातार हर दिन 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 15 सिंतबर तक 5,94,29,115 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 11,16,842 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट 8.80 प्रतिशत से कम है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 50,20,360 हो गए हैं, जिनमें से 9,95,933 लोगों का उपचार चल रहा है 39,42,361 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।