Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में जेल की सलाखों के पीछे सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में अरविंद केजरीवाल की तरफ से नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है और इसी के साथ जमानत दिए जाने की अपील भी की है। आपको बता दें आज होने वाली इस सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भूयान की बेंच करेगी। बीते दिनों ही इसी मामले पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीनों के लंबे अंतराल के बाद जेल से बाहर आए हैं।