Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगजनी की एक घटना और सामने आई है, दिल्ली के लाजपत नगर की अमर कॉलोनी में भीषण आग लग गई। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
वहीं, दमकल विभाग ने बताया, “मंगलवार दोपहर 2:40 बजे अमर कॉलोनी मेन मार्केट की दुकान सी-15 में आग लगने की कॉल मिली थी। दमकल की कुल 09 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अब आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। आग इतनी भयानक थी कि इसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया”। मिली जानकारी के मुताबिक, दुकानों के सामने लगे साइनबोर्ड में बिजली की खराबी के कारण लगी है। लगभग 4-5 दुकानें और 3-4 घर आग के संपर्क में आ गए थे।
Delhi Massive Fire : दिल्ली के राजौरी गार्डन रेस्तरां में लगी भीषण आग, ...
Delhi Fire: देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ीं पांच दुकानें,Vasant Vihar C ...
Delhi: सरोजिनी नगर मार्केट में आग लगने से लाखों की कीमत के कई स्टोर जल ...
Lala Lajpat Rai Birth Anniversary: Journey in Indian Freedom Struggle and Interesting Facts ...