Delhi NCR Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर से धुए की चादर ने ढकना शुरू कर दिया है। ठंड के आने के साथ साथ दिल्ली में प्रदूषण की भी शुरूआत हो चुकी है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भी मौसम पूरी तरह से करवट बदल रहा है। सुबह और शाम के के अलाव अब दिन में भी लोंगों को ठंड का एहसास हो रहा है।
राजधानी में लगातार बढ़ती ठंड के बीच एक मुसीबत भी लगातार हर बार की तरह बढ़ती जा रही है। बाहर निकलते हुए लोगों को आंखओं में जलन अब महसूस होने लगी है। लगतार बढ़ते प्रदूषण के बीच लगो परेशान नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से इस समस्या को लेकर कई तरह के कदम उठाए गए हैं, देखना होगा कि यह कितने कारगर होंगे। प्रदूषण का मीटर भी ऊपर जाना दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी समस्या है।