Delhi में हुई हिंसा के 1 हफ्ते बाद मरने वालों की संख्या 47 तक पहुँच गई है. जो नई मौतों का आंकड़ा सामने आया है वो GTB और अन्य अस्पतालों से आया है. सोमवार से यहां हालात सामान्य होना शुरू हो गए. पुलिस यहां लगातार स्थिति पर नियंत्रण बना रही है और साथ ही स्कूलों में CBSE की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. यहां वर्तमान स्थिति पर Joint Commissioner OP Mishra ने बताया कि त्तर-पूर्वी दिल्ली में जनजीवन सामान्य चल रहा है. क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है. बड़ी संख्या में दुकानें खोली गई हैं. सीबीएसई की परीक्षाएं जहां भी हो रही हैं. Delhi Govt के मंत्री Gopal Rai ने हिंसाग्रस्त क्षेत्र Mustafabad का दौरा किया और हिंसा के पीड़ितों से बात की. वे यहां के Eidgah चौक पहुंचे. उन्होंने यहां का जायजा लेते हुए बताया कि Eidgah में पीड़ितों के लिए राहत शिविर (relief camps) खोला गया है जिन्हे आगे और बढ़ाया जायेगा.