Delhi Water Crises: दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्लीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित जल बोर्ड के ऑफिस पर पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाजी की गई। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। इस पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इसे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है, ‘‘षड्यंत्र का दूसरा कदम है, WTP से लोगों के घरों तक जाने वाले पाइप लाइन के टूटे हिस्से तक बीजेपी वाले फोटो खिंचाने पहुंच जाते हैं. ऐसा कैसे होता है कि वे जहां जाते हैं और वहीं पाइप लाइन टूटी होती है. कल एक जगह पाइपलाइन तोड़ने की कोशिश हुई, और आज सुबह दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंचा।’’