Devdutt Pattanaik Exclusive Interview: Jagran TV ने Mythologist and Author देवदत्त पटनायक से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी किताब Bahubali: 63 Insights Into Jainism के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “पूरा समाज हिंसा वाले बाहुबली को तो जानता है मगर अहिंसा वाले बाहुबली को कोई नहीं जानता। जो लोग दूसरों पर विजय प्राप्त करते हैं वो वीर कहे जाते हैं. औेर जो खुद पर विजय प्राप्त करते हैं उनको महावीर कहते हैं” देवदत्त पटनायक की इसी तरह की महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए देखें यह वीडियो।