Diamond League Final : भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने फिर एक बार देश नाम रोशन किया है। 14 सितंबर को उन्होंने फाइनल मुकाबले में 87.86 मीटर दूर थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। 26 साल के नीरज के पास चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन फाइनल राउंड में वह महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए और दूसरे स्थान पर रहे। यह बेहद करीबी मुकाबला रहा। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। पीटर्स ने फाइनल राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 87.87 मीटर का शानदार थ्रो किया, जो कि नीरज चोपड़ा से महज 1 सेंटीमीटर अधिक था। तीसरे स्थान पर जर्मनी के स्टार जेवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर रहे। फाइनल राउंड में उन्होंने 85.97 मीटर दूर थ्रो करते हुए तीसरा स्थान पर जगह बनाई।
Neeraj Chopra Brilliant Throw of 87.86m 💥
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 14, 2024
He finishes as Runner up of Diamond League 2024 , Just short of 1 cm from Champion Peters 💔
Despite Groin Injury, Neeraj gave his best 🇮🇳👏pic.twitter.com/rbmzBNOXRj
ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने बेहद ही कम अंतर से नीरज चोपड़ा को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। फाइनल राउंड में पीटर्स ने अपने पहले ही प्रयास में 87.87 मीटर का शानदार थ्रो किया। यह थ्रो नीरज चोपड़ा के थ्रो से महज 1 सेंटीमीटर अधिक था। जर्मनी के स्टार जेवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने फाइनल राउंड में 85.97 मीटर का थ्रो किया।
डायमंड लीग 2024 का फाइनल मुकाबला बेल्जियम के ब्रुसेल्स में खेला गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। अपने पहले प्रयास में नीरज ने 86.82 मीटर की दूरी तय की। हालांकि, उनका दूसरा प्रयास थोड़ा कमजोर रहा और वे सिर्फ 83.49 मीटर तक ही भाला फेंक पाए। लेकिन तीसरे प्रयास में नीरज ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए भाला 87.86 मीटर दूर फेंका, जो कि उनके पूरे टूर्नामेंट का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। चौथे और पांचवें प्रयास में क्रमशः 82.04 मीटर और 83.30 मीटर की दूरी तय की। आखिरी और निर्णायक प्रयास में नीरज ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन 86.46 मीटर की दूरी ही तय कर
86.82 मीटर - पहला प्रयास
83.49 मीटर - दूसरा प्रयास
87.86 मीटर - तीसरा प्रयास
82.04 मीटर - चौथा प्रयास
83.30 मीटर - 5वां प्रयास
86.46 मीटर - 6ठा प्रयास
Meet Himani Mor, The Wife of Neeraj Chopra, and A Tennis Player Currently Studying Abroad ...
Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट को लेकर Neeraj Chopra बोले- “उनके योगदान ...
Paris Olympics 2024: Gold से चूके Neeraj Chopra, पर रिकॉर्ड बुक में दर्ज ...
Paris Olympic 2024: Silver Medal जीतने के बाद पहले Interview में Neeraj Chopra ...