Dinesh Karthik Net Worth: IPL से रिटायरमेंट लेने वाले दिनेश कार्तिक जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए कितनी है नेट वर्थ

24 May, 2024
X Dinesh Karthik Net Worth: IPL से रिटायरमेंट लेने वाले दिनेश कार्तिक जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए कितनी है नेट वर्थ

Dinesh Karthik Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को अलविदा कह दिया। आईपीएल 2024 के पहले एलीमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को राजस्थान रॉयल्स के सामने हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ एक बार फिर से आरसीबी का सीजन बिना ट्रॉफी जीते ही खत्म हो गया। लेकिन इस बार इस हार के साथ ही मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी आईपीएल करियर समाप्त हो चुका है। आईपीएल 2024 की शुरूआत से पहले भी उनके सन्यास लेने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आईपीएल के ब्रॉडकास्टर जियो ने एक पोस्ट के जरिए उनके रिटायरमेंट की पुष्टि भी कर दी है। 

डीके का आईपीएल करियर

साल 2008 में दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी। बीते 16 सालों से आईपीएल खेल रहे कार्तिक 6 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई उनकी शुरूआत का अंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के साथ हुआ। इसके साथ साथ पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए भी कार्तिक खेल चुके हैं। आईपीएल के 37 मैचों में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। 

कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 257 मैच खेलें हैं जिसमें 4842 रन बनाए हैं। विकेटकीपिंग की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं। उनके ऊपर सिर्फ एम एस धोनी का नाम आता है। 

जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, कितनी है नेट वर्थ 

रिपोर्ट्स की मानें तो दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के जरिए अच्छी खासी कमाई की है और उनकी नेट वर्थ 94 करोड़ है। कार्तिक को लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद है और महंगी गाड़ियों से लेकर घड़ियों के शौकीन भी माने जाते हैं। कार्तिक अपनी पत्नि और दो बच्चों के साथ चेन्नई में आलीशान घर में रहते हैं जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपय से ज्यादा आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास पोर्श कैमेन एस कार है, जिसकी कीमत लगभग 1.78 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर और बीएमडब्लू कार भी हैं। 

माना जाता है कि डीके को महंगी घड़ियों और चश्मों का भी शौक है और उनके पास इसका अच्छा कलेक्शन भी है। उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस की सिल्वर डायल वाली घड़ी है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपय है। इसके साथ ही उनके पास कई ब्रांडेड चश्मों का कलेक्शन भी मौजूद है।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK