बॉलीवुड फिल्म दृश्यम का वो दृश्य याद करें, जहां अजय देवगन पुलिस अफसर के बेटे का शव निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन में छिपा देते हैं। वहीं, पुलिस पूरे शहर में उसे ढूंढती रहती है। कानपुर में एक जिम ट्रेनर और लापता महिला की कहानी में भी ऐसा ही हुआ। पुलिस चार महीने से जिम ट्रेनर और महिला को ढूंढ रही थी, जबकि ट्रेनर ने महिला की हत्या कर शव डीएम आवास के बगल में ही दफन कर दिया था। दरअसल, वह कई अधिकारियों को जिम ट्रेनिंग देता था, जिससे उसकी पहुंच सुरक्षित जगहों तक भी थी।