Dry Day Movie: सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म ड्राई डे 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी मूल रुप से शराबबंदी पर आधारित है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा है। इस फिल्म की कास्ट ने फिल्म के बारे में बताया और दर्शकों को शूटिंग के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया।
यह एक व्यंगात्मक फिल्म है इस फिल्म में जितेंद्र ने गन्नू नाम के लड़के का किरदार निभाया है जिसे शराब पीने की आदत होती है। वहीं श्रिया ने गन्नू की वाइफ का किरदार निभाया है। जो उसकी शराब की आदत से काफी परेशान रहती है। वहीं सौरभ शुक्ला ने इस फिल्म के बारे में काफी विस्तार से बताया। श्रिया पिलगांवकर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म में काम करके काफी अच्छा लगा। ड्राई डे के बारे में जानने के लिए देखें यह वीडियो...
Winter Care: Effective Tips to Control Dandruff, Know Causes, Home Remedies, and More ...
Winter Care: Expert Recommended Tips to Cure Cracked Lips and Heels During Winters ...
Skincare: Expert Shares Tips On Keeping Your Skin Hydrated And Glowing ...
Winter Care Tips: Natural Remedies to Reduce Skin Dryness During Cold Days ...