Expiry Date of Makeup Tools: ब्यूटी टूल्स की भी एक्सपायरी डेट होती है और हमें एक वक्त के बाद इसको रिप्लेस कर देना चाहिए। वैसे तो इस बारे में ज्यादातर महिलाओं को कोई जानकारी नहीं होती। पुराने ब्यूटी टूल्स पर स्थित बैक्टीरिया आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस वीडियो में आपको बताते हैं कि आपको कब मेकअप टूल्स को रिप्लेस कर देना चाहिए।
मेकअप ब्रश की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए आपको इसकी सही तरह से केयर करनी चाहिए। अगर आप सप्ताह में कम से कम एक बार मेकअप ब्रश को क्लीन करती हैं तो इससे आपके मेकअप ब्रश सालों-साल तक चलेगा। इसे क्लीन करने के लिए आप बेबी शैम्पू की मदद ले सकती हैं। लेकिन अगर आपका मेकअप ब्रश शेड करना शुरू कर देता है और मेकअप करते समय उसके ब्रिसल्स आपकी स्किन पर गिरने लगते हैं तो समझ लीजिए कि मेकअप ब्रश को बदलने का वक्त आ गया है।
मेकअप ब्रश की तरह ही स्पॉन्ज को भी हर सप्ताह एक क्लींजर और पानी की मदद से साफ करने की जरूरत होती है। मेकअप स्पॉन्ज की केयर ही उसकी शेल्फ लाइफ को घटा या बढ़ा सकती है। बता दें इसे हर तीन से छह महीने में रिप्लेस करना काफी अच्छा माना जाता है।
यह एक ऐसा ब्यूटी टूल है, जो काफी लंबे समय तक आपके काम आ सकता है। लेकिन एक समय के बाद इसे भी बदलने की जरूरत पड़ती है। अगर इसकी रबर पैड अगर आकार खराब हो गया है या फिर इसके कारण पलकें अधिक टूटने लगे तो यकीनन आपको इसे बदल देना चाहिए। आमतौर पर साल कम से कम एक बार अपने आईलैश कर्लर को बदलना अच्छा माना जाता है।
Tips For Regular Makeup Users To Keep Their Skin Healthy And Hydrating In Winter ...
Exclusive Interview With Dr. Shagun Gupta, Decoding Everything About Permanent Makeup ...
Health & Lifestyle: Skin Care and Anti-Aging Tips To Look Younger Than Your Age ...
Karwa Chauth 2023 Makeup Tips: Want a Salon-Like Look At Home? Try These DIY Makeup ...