इस समय पूरे देश में फुटबाल का खुमार छाया हुआ है। FIFA World Cup पर पूरे देश की नजर है। खासतौर पर देश के पूर्वी हिस्से में फुटबॉल को लेकर उत्साह सबसे ज्यादा रहता है। इसी बात को जानने हम पहुंचे Bengal में वहां का फुटबॉल कल्चर एक्सप्लोर करने। कोलकाता के स्टेडियम में फुटबॉल के सितारे माराडोना से लेकर मेसी तक हर एक नाम चर्चा में रहता है। और इस कल्चर को बेहतर तरीके से समझने के लिए हम पहुंचे ऐसी जगह जहां देश के फुटबॉल स्टार जन्म लेते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं Siliguri की। इस सफर में देश की सबसे sporty, stylish और powerful Pulsar NS 125 हमारे साथ है।
इस सफर को और भी खास बनाते हैं देश के युवा फुटबॉल टैलेंट Raja Burman, जो कि वर्तमान समय में एक युवा गोलकीपर हैं और अपने टैलेंट से देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। तो आप जुड़िये हमारे साथ और बनें इस शानदार सफर का हिस्सा। अभी देखें ये वीडियो