Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं। किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 30 दिसंबर सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया है। इस बंद के चलते 108 ट्रेनें और कई बसें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं दूध की सप्लाई, सब्जियों की सप्लाई, सभी बाजार, गैस एजेंसियां, पेट्रोल पंप, प्राइवेट वाहन भी बंद रहेंगे। किसानों ने सुबह सात बजे से सायं चार बजे तक बंद की घोषणा की है। इस आंदोलन के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो...