Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, 21 राज्यों की 102 सीटों पर घमासान

19 Apr, 2024
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, 21 राज्यों की 102 सीटों पर घमासान

Lok Sabha Election 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के सबसे बड़े चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। सभी दलों की तरफ से जनता को वोट डालने की लगातार अपील भी की गई है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने जाएं और अपने देश के लिए एक सही नेतृत्व का चुनाव करें। बुधवार 17 अप्रैल को पहले चरण के लिए हो रहा चुनाव प्रचार थम गया। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के लिए पहले चरण का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। 19 अप्रैल को कई बड़े दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। आपको बता दें 19 अप्रैल को  21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में अरुणाचल की 2, बिहार की 4, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 1, एमपी की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1,नागालैंड की 1, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर मतदान होना है।102 लोकसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव में 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें 134 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं तो 1491 पुरुष हैं।

8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर 

पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। इन मंत्रियों के नाम हैं नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन। 2019 की बात करें तो इन 102 सीटों में से यूपीए ने 45 और एनडीए ने 41 सीटों पर कब्जा किया था। एक तरफ बीजेपी के ऊपर पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दवाब होगा तो वहीं कांग्रेस चाहेगी कि पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करे।

डीएमके निभाएगी अहम भूमिका

पहले चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से डीएमके की भूमिका अहम रहने वाली है। तमिलनाडु में डीएमके की पकड़ मजबूत है और वो इंडिया गठबंधन के साथ है। तमिलनाडु की 39 सीटों पर होने वाले मतदान में डीएमके पूरे चुनाव का रुख मोड़ सकती है। 2019 में डीएमके ने 39 में से 24 सीटों पर कब्जा किया था। 

बीजेपी के लिए भी पहले चरण का चुनाव अहम होने जा रहा है क्योंकि इस बार उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीटों पर भी मतदान होना है। पीछले चुनाव में बीजेपी उत्तराखंड की सभी पांच सीटे जीतने में कामयाब रही थी औऱ इस बार भी वो इन्हें जाने नहीं दे सकती है। 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK