MI vs RCB Playing 11 : आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज यानी 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी ने 3 में से 2 मैच में जीत दर्ज की है जबकि मुंबई इंडियंस चार में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है। बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं। एमआई ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुंबई इंडियंस को अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने के लिए हर हाल में जीत की आवश्यकता है। आरसीबी के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के खेमे से एक अच्छी खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्हें एनसीए से फिटनेस का प्रमाण पत्र भी मिल गया है। वहीं, इस बात की संभावना है कि रोहित शर्मा भी आरसीबी के खिलाफ होने वाली प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। रोहित को पिछली बार LSG के खिलाफ चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था।
आरसीबी दो जीत और एक हार के साथ वानखेड़े में मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, उन्हें अपने पिछले मैच में बेंगलुरु के हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली का वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 18 मैचों में 44.15 की औसत से 574 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन ने पिछले मैच में 54 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं, जबकि टिम डेविड और जितेश शर्मा मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।