FIFA World Cup 2022: 36 साल के लंबे इंतजार के बाद अर्जेंटीना (Argentina), आखिरकार वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) बनने में कामयाब रहा। मेसी (Lionel Messi, Footballer) की कप्तानी में फ्रांस के खिलाफ 120 मिनट तक हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ।
इस पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में अर्जेंटीना ने फ्रांस (France) को 4-2 से हराया। यह वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा मौका है जब इसका फैसला पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से हुआ। इस जीत के साथ ही मेसी का 15 सालों से वर्ल्ड कप जीतने का यह सपना भी पूरा हो गया, तो इस जीत की खुशी में मेसी ने जमकर जश्न भी मनाया।
बतौर अर्जेंटीना कप्तान जब स्टेज पर मेसी को यह ट्रॉफी दी गई, तो इसे पहले तो लियोनेल मेसी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर काफी देर तक इसे देखते रहे। इसके बाद जब लियोनेल मेसी जब ट्रॉफी लेकर स्टेज पर अपनी टीम के पास पहुंचे, तो जीत की इस खुशी में उनकी पूरी टीम उनके साथ नाचने लगी।
Deepika Padukone Birthday: From FIFA to Oscar Presenter, Times When DP Made India Proud At ...
FIFA World Cup 2022: हारकर भी हीरो बन गए France के Mbappe, Final ...
FIFA WORLD CUP 2022: Argentina को जीताकर Lionel Messi ने अपने नाम किए ...
Top 10 Football Academies In The World: From Santos To Real Madrid- See List Here ...