दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आ गल गई। ये आग तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से लगी और देखते ही देखते विकराल रुप में तब्दिल हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 17 गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गईं..। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है... वहीं आग की वजह से मेट्रो का सफर भी बाधित हुआ। सेफ्टी के लिए दमकल ने यहां मैट्रो को रुकवा दिया है... आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है...दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया है कि बोटैनिकल गार्डेन से मजेंटा लाइन यूज करने वाले यात्री ब्लू लाइन का इस्तेमाल करें... दुकानदारों का कहना है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है... पुलिस ने इस मार्केट को हटाने के लिए कई बार एमसीडी को पत्र लिखे लेकिन ये अवैध मार्किट नहीं हटाया गया..।