DTC Bus Fire in Delhi: दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बीते बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक डीटीसी बस में आग लग गई। खैरियत इस बात की रही कि इस हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। हालंकि बस चालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बीच सड़क पर धू-धू कर जलती बस के कारण मार्ग पर जाम भी लग गया। आग की लपटों की चपेट में घटनास्थल के पास स्थित एक चाय व एक कूलर की दुकान भी आ गई। चाय की दुकान में एलपीजी सिलेंडर फट गया। वहीं, कूलर की दुकान में काफी नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर डिपो की डीटीसी की रूट नंबर 534 की बस में बुधवार दोपहर 2.20 बजे आग लग गई। बस एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं।इस दौरान घटनास्थल के पास स्थित एक चाय व एक कूलर की दुकान में भी आग लग गई।