Fire in Gujarat ONGC plant : सूरत के ओएनजीसी प्लांट में भीषण विस्फोट, आसमान में ऊंची लपटें देख दहल उठे लोग – Watch Video

24 Sep, 2020

Fire in Gujarat ONGC plant : गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) संयंत्र  प्लांट में भीषण आग लग गई। सूरत में हजीरा स्थित ओएनजीसी प्लांट के दो टर्मिनलों पर सुबह लगभग 3 बजे लगातार तीन धमाके हुए। शहर के एक वरिष्ठ अधिकारी सूरत कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट धवल पटेल ने रायटर को बताया कि गैस टर्मिनल पर एक पाइपलाइन में आग लगने के कारण आग लगी थी।धवल पटेल ने कहा, इस क्षेत्र को अग्नि सुरक्षा उपायों के एक हिस्से के रूप में बंद, चित्रित और ठंडा किया गया था। आसपास के अन्य संयंत्र हमेशा की तरह काम कर रहे हैं। मुझे बताया गया है कि ओएनजीसी का संयंत्र दो से तीन घंटे में आंशिक रूप से चालू हो जाएगा। सूरत के नगर आयुक्त बंचनिधि पाणि ने कहा कि आग 36 इंच की उरण-मुंबई गैस पाइपलाइन में थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। और दमकल कर्मियों लगभग चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आज सुबह सूरत के हजीरा में एक ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट में भीषण आग की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात भाजपा प्रमुख और नवसारी से सांसद सी आर पाटिल से वो लगातार टेलीफोन संपर्क में हैं और उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सूरत कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने बताया कि, “लगभग 3 बजे, ओएनजीसी हजीरा प्लांट में 3 लगातार विस्फोट हुए, जिससे आग लगी। मौके पर मौजूद अग्निशामक। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा दबाव वाली गैस प्रणाली को अवसादित करने की गतिविधि” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK