Free ration scheme: महंगाई की मार झेल आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, लगभग ढ़ाई साल से सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस अवधि को 3 महीने बढ़ाने से करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना को बढ़ाए जाने से पहले यह 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी, लेकिन अब कैबिनेट ने इसे तीन महीने और यानी दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। स्कीम में विस्तार के बाद इसमें आने वाली लागत 44,700 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Delhi | The central cabinet has decided to extend PMGKAY (free ration) scheme for the next 3 months: Union minister Anurag Thakur pic.twitter.com/4ha7bdvQDx
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसे समय-समय पर कुछ महीनों के लिए बढ़ाया जाता रहा और इस प्रकार करीब ढ़ाई सालों से केंद्र सरकार आम जनता को फ्री राशन उपलब्ध करा रही है।
NDMC Implements New Rules For Restaurants In New Delhi’s Khan Market ...
Hariyali Teej 2025 : हरियाली तीज पर बनाएं ये पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन, देखें ...
Diabetes Diet: The Rice Factor of Diabetes, What Type of Rice Alternatives are Good For ...
Weight Loss Tips: Roti or Rice, Which is Better For Digestion and Fat Control? Know ...