Marriage Viral Video: भारत में शादी के माहौल में नाच गाना जमकर होता है। खुशी के मौके पर आपको वो भी डांस करता हुआ दिख जाएगा जो कि कभी नाचा ना हो। सोशल मीडिया पर भी आए दिन शादियों में डांस के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। बारात में आए लोगों के अतरंगी डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक और शादी का वीडियो सोशल मीडिया प वायरल हो रहा है जिसे जो भी भी देख रहा है खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा है। बारातियों क इस तरह का खतरनाक डांस देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शादी की वजह से माहौल खुशनुमा है। हर तरफ लोग नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शादी में आए बारातियों ने दूल्हे को बाइक सहित ही हवा में उठा लिया है और सभी पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं। सेहरा पहने और चश्मा लगाए दूल्हा बाइक पर सवार है और कुछ लोगों ने बाइक को कंधे पर उठा रखा है। दूल्हा बाइक का हैंडल पकड़े आराम से बैठा हुआ है और हवा में लहर रहा है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_johar_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडयो पर एक लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोग इस वीडियो को देखने के बाद जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘दहेज़ में बाईक मिली इसकी खुसी ज्यादा हुआ है’। तो वहीं दूसरे यूजर ‘मिली हुए दहेज का पूरी शक्तियों के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है’।
MC Mary Kom’s Marriage In Trouble; Husband Karung Onkholer Living Separately As Per Reports ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...
Relationship Counselor Dr. Deepali Batra Shares Tip On Addressing Fights And Have A Healthy Bond ...
Ayesha Kapur Wedding: Amitabh Bachchan’s Black Actress Ties Knot With Boyfriend Adam Oberoi ...