EICMA 2019 में सबसे सुंदर मोटरसाइकिल से सम्मानित डुकाटी की प्रचलित बाइक स्ट्रीटफाइटर V4 और स्ट्रीटफाइटर V4 S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत है 19.99 लाख जबकि V4 S की कीमत है रु 22.99 लाख. V4 S डार्क स्टील्थ वेरिएंट सबसे महंगा है, कीमत रु 23.19 लाख रखी गई है, डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में 1,103 सीसी, वी 4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Mercedes-Benz ने ग्लोबल MPV Concept EQT से पर्दा उठाया। इस ७ सीटर MPV को रीनॉल्ट की Kangoo E-Tech पर बनाया गया है। EQ grille flanked, sleek headlights, 21-inch alloy wheels के साथ ये गाड़ी देखने में वैन जैसी है लेकिन मर्सिडीज़ की प्रीमियम badging इसे आकर्षक बनाती है। ये MPV इस वक़्त कांसेप्ट स्टेज पर है लेकिन अगर इसे ग्लोबली लांच किया जाता है तो हो सकता इसे भारत में भी उतारा जाये। हो सकता 45-kWh battery pack का इस्तेमाल किया जाये की फुल चार्ज 265 km की रेंज रखती है।
होंडा ने भारत में PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पेटेंट दर्ज किया है और इसके साथ इसके भारत में लांच की सुगबुहाट शुरू हो चुकी है। अनोखा डिज़ाइन डिज़ाइन, ट्विन-पॉड हैडलैंप्स और बड़े विंडस्क्रीन वाले इस मैक्सी बाइक से 2018 के के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इस स्कूटर के साथ 4.2 किलोवाट मोटर और अलग होने वाला 50.4 वोल्ट लीथियम-आयन बैटरी पैक लगाया है 40 किमी रेन्ज देती, अब कयास लगाया जा रहा है की इसके इलेक्ट्रिक अवतार को साल के अंत में बाजार में उतारा जा सकता है या फिर इस नाम से कुछ और इलेक्ट्रिक अवतार में भी उतरा जा सकता है।
इसुजु ने डी-मैक्स पिकअप का बीएस6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। दो वेरिएंट्स में 1.9-लीटर बीएस6 डीजल इंजन के साथ इसे उतारा गया है। यह इंजन अब 163 पीएस और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो की पहले से १३ पस ज्यादा है। 2021 इसुजु डी-मैक्स की कीमत 16.98 लाख रुपए से शुरू होकर 24.49 लाख रुपए जाती है यानि बीएस4 मॉडल के मुकाबले 2.92 लाख र- 4.50 लाख रुपए ज्यादा है।
ऐप्रिलिया SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.15 लाख. SXR 160 की तरह SXR 125 भी एक मैक्सी स्कूटर है और इसे चार रंगो में उतरा गया है। नई ऐप्रिलिया SXR 125 के साथ 125 सीसी का सिंगल-सिलेंडर बीएस6 इंजन दिया गया है , जिसे सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और 9.4 बीएचपी की पावर और 9.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। देखने में आकर्षक इस स्कूटर में वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक और ट्विन पॉट्स कॉलिपर के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
फोक्सवैगन के लिए आने वाले कुछ साल भारत में बेहद ख़ास रहने वाले है और इस लिहाज़ से पुरे पोर्टफोलियो को revamp किया जा रहा है। इसी सिलसिले में फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस फेसलिफ्ट से भी पर्दा उठा दिया गया है। इस गाड़ी को 2022 की शुरुवात में भारत में लांच किया जायेगा और ये ७ सीटर होगी पहले की तरह टिग्वान का एक्सटेंडेड वर्शन। फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस 2022 मॉडल में 150 पीएस की पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 190पीएस/245 पीएस की अलग अलग पावर ट्यूनिंग वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल।
डिजाइन और फीचर में कोई बदलाव किये बिना सिंगल वेरिएंट, टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में २०२१ इसुजु एमयूएक्स को 33.23 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच कर दिया गया है। 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.9 लीटर बीएस6 डीजल इंजन का इसमे इस्तेमाल किया गया है। ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन की कीमत है 35.19 लाख रुपये यानि की पहले से करीब 6 लाख रुपये तक महंगी हो गई है।
मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा , हुंडई और किया मोटर्स और टोयोटा ने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए वारंटी और फ्री सर्विस की डेडलाइन को आगे बड़ा दिया है। मारुति और टाटा मोटर्स ने 15 मार्च से 31 मई के बीच एक्सपायर हो रही फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी की डेडलाइन 30 जून 2021 तक बढ़ाया तो हुंडई और किया ने दो महीने तक आगे बड़ा दिया है। इसके मग मोटर्स ने भी अप्रैल व मई के बीच एक्सपायर हो रही वारंटी और सर्विस शेड्यूल की डेडलाइन 31 जुलाई 2021 तक बड़ा दिया है।
साल 2022 की शुरुआत में Dakar Rally एक बार फिर होने जा रही है और इस बार ये काफी रोमांचक होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें 80 फीसदी नए रूट शामिल किए गए हैं जो हाल ही में हुई Dakar Rally से काफी अगल होंगे। 2 जनवरी 2022 को इस रैली की शुरुआत Saudi Arabia के Hail Dunes से की जाएगी जो कि 13 दिन चलकर Jeddah में खत्म होगी।
Hyundai Verna देश की इकलौती मिडसाइज सेडान बन चुकी है जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा शामिल कर दी है। बता दें वायरलेस एप्पल कारप्ले की शुरुआत BMW से हुई थी जिसके बाद Kia Sonet, Hyundai i20, Nissan Kicks और Renault Kiger में भी ये फीचर शामिल कर दिया है। जिस तरह Hyundai i20 और Kia Sonet के मिड स्पेसिफिकेशन वेरिएंट में ये फीचर मिलता है वैसे ही Verna के S+ और SX वेरिएंट में ये फीचर दिया गया है।
India Defence Budget 2025: India’s Defence Budget Witnesses Over 9% Increase From Previous Year ...
Aaj Ka Rashifal 22 January 2025 : क्या कहते हैं आज आपके भाग्य ...
Aaj Ka Rashifal 15 January 2025 : क्या कहते हैं आज आपके भाग्य ...
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार रिटेन होने वाले टॉप 5 ...