Lok Sabha Election 2024: देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो रही है। इस बार भी 7 चरणों में लोकसभा का चुनाव पूरा करवाया जाएगा। चुनाव आयोग की तरफ से की गई घोषणा के अनुसार पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। सभी उम्मीदवारों की तरफ से इसके लिए नामांकन दाखिल हो चुका है। होने जा रहे पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं और इसको लेकर उनकी तैयारियां भी जबरदस्त तरीके से चल रही हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे लगभग 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। तो चलिए जानते 19 अप्रैल को होने जा रहे पहले चरण के चुनाव में कौन से ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि सबसे धनवान हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रिएटिक रिफॉर्म (एडीआर) की तरफ से पहले चरण के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ 19 अप्रैल को होने जा रही पहले चरण की वोटिंग में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामें में उन्होंने 716 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। आपको बता दें छिंदवाड़ा सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का कब्जा रहा है। 1998 से से लेकर 2014 तक कमलनाथ इस सीट से सांसद रहे और 2019 में उनके बेटे नकुल नाथ ने इस जिम्मेदारी को संभालते हुए जीत हासिल की थी। पिछली बार नकुल नाथ ने चुनावी हलफनामे में अपनी नेट वर्थ 660 करोड़ घोषित की थी। 2019 से लेकर 2024 तक महज पांच साल में नेट वर्थ में 56 करोड़ का उछाल आया है।
नकुल नाथ के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एआईएडीएमके के नेता अशोक कुमार का नाम आता है। अशोक कुमार तमिलनाडु की इरोड सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनकी तरफ से हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी नेट वर्थ 662 करोड़ रुपये है। आपको बता दें ये आतरल फॉउंडेशन के चेयरमैन हैं और इंडियन पब्लिक स्कूल ग्रुप के संस्थापक, मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।
अशोक कुमार के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर देवनाथ यादव टी का नाम आता है। देवनाथ यादव टी के पास 304 करोड़ की संपत्ति है और वो 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी कि तरफ से तमिलनाडु की सिवगंगा सीट से मैदान में उतरे हैं। दौलतमंद होने के साथ साथ राजनीति में मजबूत पकड़ के मानें जाते हैं।
तमिलनाडु के बाद ये लिस्ट हमें सीधा ले जाती है पहाड़ी राज्य उत्ताखंड में क्योंकि इस लिस्ट में अगला नाम माला राज्यलक्ष्मी शाह का है। उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके पास 206 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। पिछले चुनावों की बात करें तो राज्यलक्ष्मी शाह ने विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को 22 हजार के अंतर से हराया था।
उत्तर प्रदेश के सहरानपुर से बीजेपी उम्मीदवार हैं माजिद अली और संपत्ति के मामले में उनको पांचवा स्थान मिला है। उनके पास 159 करोड़ की संपत्ति हैं। मिली जानकारी के अनुसार इनके पास एक पिस्टल है। इनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानों भी करोड़पति है। इसके साथ ही उनके ऊपर 6 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस बात की जानकारी माजिद अली ने अपने शपथ पत्र में दी है।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...