Ganesh Chaturthi 2020: Ganesh Chaturthi के पर्व को लेकर देशभर में उत्साह की लहर छाई हुई है। यह पर्व 10 दिनों तक चलेगा। लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया के नारों के साथ शनिवार को गणेशोत्सव का आगाज किया है। Ganesh Chaturthi के पर्व पर देशभर में पूजा पंडाल बनाए गए हैं जिसमें भगवान गणेश की अद्भुत और आकर्षक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। ऐसी ही एक बेहद खास मूर्ति बनाई है Ludhiana के एक बेकरी मालिक Harinder Kukreja ने, जिन्होंने ने केक के उपर चालीस किलो (40 KG) चॉकलेट (Chocolates) से भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति तैयार की है। Chocolates Ganesha की तस्वीरें सोशल मीडिया पर यूजर्स भगवान गणेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। उसमें से एक है इको-फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा जिसको चॉकलेट से बनाया है। ये चॉकलेट गणेशा (Chocolate Ganesha) बेहद खास है क्योंकि ये दिखने में जितने सुंदर है उतने ही नेक मकसद के साथ इसे बनाया गया है। चॉकलेट से तैयार गणेश जी की इस प्रतिमा का विसर्जन दूध में किया जाएगा। इसके बाद उस चॉकेट मिल्क को प्रसाद के रूप में बच्चों और लोगों में बांट दिया जाएगा। तीन फीट लंबे गणेश को कथित तौर पर केवल एक सप्ताह के भीतर बनाया गया था। हरजिंदर सिंह कुकरेजा, संस्थापक बेलफ्रेंस बेकर्स एंड चॉकलेटर्स ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ एक फोटो साझा की: “Chocolate #Ganpati हमारी बेकरी द्वारा! दूध में विसर्जन करने और गरीब बच्चों को चोको दूध परोसने की योजना है। इस खबरे के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…