Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के इस स्पेशल टाइम पर आप खुद को खास तरीके से तैयार करना चाहती हैं। तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस लुक को अपना सकती है। वैसे तो मलाइका अरोड़ा स्टाइल के मामले में हमेशा आगे रहती हैं। फिर वो चाहे अवार्ड फंक्शन हो या फिर कोई इवेंट, यहां तक कि कैजुअल लुक में भी वो ग्लैमर के तड़के के साथ शानदार नजर आता हैं। इस बार भी उनका लुक चर्चाओं में आ गया। गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने अबतक के बेस्ट लुक में नजर आईं। जिसे देखते ही हर किसी की निगाहें उन पर थम गईं। मलाइका ने लाल रंग की पैठनी सिल्क की साड़ी पहन रखी थी। जिसके साथ प्लेन मैचिंग का हॉफ स्लीव ब्लाउज पहना है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को मलाइका ने सिल्वर टैम्पल ज्वैलरी के साथ मैच किया है। जबकि इस खूबसूरत लुक को और ज्यादा ट्रेडिशनल टच देने के लिए मलाइका महाराष्ट्रियन नथ पहने भी दिख रही हैं। वहीं इस शानदार आउटफिट के साथ मलाइका मिड पार्टीशन हेयर, ट्रेडिशनल अर्धचंद्राकार बिंदी और फ्लॉलेस बेस मेकअप के साथ नजर आईं। जिसमें उनका पूरा लुक गजब का खूबसूरत दिख रहा था। गणेश चतुर्थी पर आप भी मलाइका के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।